डिप्टी मेयर व उनकी पत्नी के नाम मतदाता सूची से गायब
चंदननगर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है. चंदननगर नगर निगम के डिप्टी मेयर अमित (मुन्ना) अग्रवाल और उनकी पत्नी बबीता अग्रवाल का नाम 2002 की मतदाता सूची से गायब है.
भाजपा पर लगाया आरोप
प्रतिनिधि, हुगलीचंदननगर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है. चंदननगर नगर निगम के डिप्टी मेयर अमित (मुन्ना) अग्रवाल और उनकी पत्नी बबीता अग्रवाल का नाम 2002 की मतदाता सूची से गायब है. इस सूची के आधार पर पश्चिम बंगाल में होने वाले स्पेशल इंटेसिव रिवीजन की तैयारी शुरू होने की अटकले लग रही हैं. हालांकि, डिप्टी मेयर की मां और उनके भाई का नाम सूची में मौजूद है.मुन्ना अग्रवाल ने कहा कि 2002 के बाद से अब तक हर चुनाव में उन्होंने वोट दिया है और तीन बार पार्षद चुने गये हैं. पहले वे खलिसानी क्षेत्र के पंचायत चुनाव में एजेंट भी रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके पास जन्म प्रमाणपत्र समेत सभी दस्तावेज हैं, लेकिन गरीब और वंचित लोगों का क्या होगा? उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा डर फैलाने के लिए चुनाव आयोग से एसआइआर करवा रही है, जैसे नोटबंदी में लोगों को लाइन में खड़ा किया गया था, वैसे ही अब एसआइआर के नाम पर परेशान किया जा रहा है.
भाजपा का कहना है कि तृणमूल को डर है कि एसआइआर में फर्जी वोटरों के नाम हट जायेंगे, जिनके सहारे वे चुनाव जीतते रहे हैं. चंदननगर विधानसभा के भाजपा संयोजक गोपाल चौबे ने कहा कि 2002 में राज्य में वाममोर्चा सरकार थी, इसलिए मुन्ना अग्रवाल का नाम न होना भाजपा की जिम्मेदारी नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
