बांग्लादेश में हिंसा के विरोध में बैरकपुर और बनगांव में प्रदर्शन

बैरकपुर और बनगांव में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन व रैली निकाली गयी.

By GANESH MAHTO | December 23, 2025 1:41 AM

बैरकपुर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे बैरकपुर. बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू दास की हत्या की घटना के विरोध में सोमवार को उत्तर 24 परगना में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया गया. बैरकपुर और बनगांव में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन व रैली निकाली गयी. बनगांव के बाटा मोड़ पर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान रैली करते हुए बनगांव एकता मंच की ओर से बांग्लादेश के युनूस सरकार का पुतला जलाया गया. बनगांव के गड़ापोता में भी विरोध प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली गयी. इसमें केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर समेत भाजपा कार्यकर्ता थे. वहीं बैरकपुर में भी एक विरोध प्रदर्शन कर रैली निकाली गयी, जो बैरकपुर रेलवे स्टेशन से शुरू होकर एसएन बनर्जी रोड होते हुए चिड़िया मोड़ फिर सुकांत सदन पहुंची. वहां विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर सड़क अवरोध किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने अवरोध हटाया. विश्व हिंदू परिषद की ओर से पवित्र दे नामक सक्रिय कार्यकर्ता ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है. हिन्दू युवक की पीट-पीट कर हत्या कर फिर उसे आग के हवाले किया गया, जो काफी निंदनीय घटना है. उन अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है