केएमसी के तृणमूल पार्षद के घर के सामने स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन
प्रदर्शनकारी महिलाओं के साथ पार्षद के समर्थकों पर बदसलूकी करने का आरोप
प्रदर्शनकारी महिलाओं के साथ पार्षद के समर्थकों पर बदसलूकी करने का आरोप कोलकाता. महानगर के कई इलाकों में जल जमाव के कारण डेंगू की स्थिति गंभीर होती जा रही है. इसे लेकर लोगों में नाराजगी भी देखी जा रही है. इसकी एक बानगी कोलकाता के वार्ड संख्या 93 में देखने को मिली. वार्ड पार्षद मौसमी दास को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. बता दें कि कोलकाता में लगातार हो रही बारिश की वजह से वार्ड के 140 नंबर प्रिंस अनवर शाह रोड इलाके स्थित तालाब से सटे बस्ती इलाके में घुटने तक पानी भरा जाता है. हाल में हुई भारी बारिश के कारण अब इस इलाके में कमर तक पानी भर गया था. आरोप है बस्ती के कुछ स्थानों पर अब भी पानी भरा हुआ है. लोगों का आरोप है कि इस संबंध में स्थानीय पार्षद से कई बार शिकायत किये जाने के बाद भी स्थिति जस की तस है. यहां जल निकासी व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल है. ऐसे में बस्ती इलाकों में डेंगू व मलेरिया के मामले बढ़ रहे हैं. आरोप है कि हर साल उक्त इलाके में डेंगू व मलेरिया के मामले देखे जाते हैं. ऐसे में मंगलवार सुबह महिलाओं ने स्थानीय पार्षद मौसमी दास के घर के सामने विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने आरोप लगाया कि विरोध प्रदर्शन के दौरान पार्षद के समर्थकों ने उनके साथ बदसलूकी की. इसके बाद पार्षद बस्ती में पहुंचीं, लेकिन उन्होंने लोगों को सिर्फ आश्वासन ही दिया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि वे एक साल से इसी आश्वासन के सहारे जी रहे हैं. स्थानीय लोगों ने लेक पुलिस थाने में शिकायत की है. उन्होंने आरोप लगाया कि गंदे और जमा पानी में कई दिन बिताने से स्थानीय लोगों की जान खतरे में है. उधर, इस संबंध में पार्षद मौसमी दास का कहना है कि इलाके में तालाब वक्फ बोर्ड की संपत्ति है, इसलिए इसका जीर्णोद्धार नहीं हो पा रहा है. वहीं इससे संबंधित निगम का एक मामला हाइकोर्ट में लंबित है. उन्होंने बताया कि तालाब की सफाई के लिए अभी तक बोर्ड से पैसा नहीं मिला है, इसलिए काम शुरू नहीं हो पा रहा है. उन्होंने बताया कि तालाब के किनारे बसे घरों में ज्यादा समस्या है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
