लापता युवक को खोजने की मांग, परिजनों ने जाम की सड़क

लापता युवक का कोई सुराग न मिलने पर शनिवार को बांसबेड़िया झुलनिया मोड़ पर परिजन और स्थानीय लोगों ने सड़क अवरुद्ध कर विरोध प्रदर्शन किया.

By SUBODH KUMAR SINGH | August 25, 2025 1:31 AM

हुगली. पांच दिन बीत जाने के बाद भी लापता युवक का कोई सुराग न मिलने पर शनिवार को बांसबेड़िया झुलनिया मोड़ पर परिजन और स्थानीय लोगों ने सड़क अवरुद्ध कर विरोध प्रदर्शन किया. लापता युवक का नाम लक्ष्मण चौधरी (32) है. वह बांसबेड़िया के महाकालीतला इलाके का रहने वाला है. परिजनों के अनुसार, वह 18 तारीख की रात से लापता है. 21 अगस्त को परिवार की ओर से थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी थी.

इस बीच, मगरा थाने की पुलिस ने युवक के एक मित्र को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में उससे कुछ अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है. बताया जाता है कि लक्ष्मण बांसबेड़िया के एक व्यवसायी के यहां काम करता था. पुलिस का कहना है कि विभिन्न इलाकों में उसकी तलाश की जा रही है. इस बीच, युवक की कोई जानकारी नहीं मिलने पर आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोग सड़क पर उतर कर विरोध जताये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है