स्कूल के पास रेल अंडरपास बनाने की मांग, किया प्रदर्शन

रविवार को मालदा मंडल के इंग्लिशबाजार थाना इलाके के जादुपुर ग्राम पंचायत के लोगों ने रेल लाइन के पास प्रदर्शन किया.

By SUBODH KUMAR SINGH | December 1, 2025 12:57 AM

सांसद के आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त

स्थानीय लोगों की मांग है कि अंडरपास रेल फाटक से करीब 400 मीटर दूर बनाया जा रहा है

संवाददाता, कोलकाता.

रविवार को मालदा मंडल के इंग्लिशबाजार थाना इलाके के जादुपुर ग्राम पंचायत के लोगों ने रेल लाइन के पास प्रदर्शन किया. सैकड़ों की संख्या में उपस्थित प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि जादुपुर हाइस्कूल के बगल में रेल फाटक है. वहीं पर रेलवे अंडर पास बनाये. इससे स्कूली बच्चों और आम लोगों को सुविधा होगी. लोगों का कहना है कि रेलवे फाटक से करीब 400 मीटर दूर अंडरपास बनाने का काम शुरू कर दिया है. जहां अंडर पास रेलवे बना रहा है वह जगह सुनसान है. महिलाओं और बच्चों के लिए वहां से गुजरना सुरक्षित नहीं होगा. ऐसे में सौ गांवों के लोगों ने रविवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए अंडर पास को स्कूल के पास बनाने की मांग की. खबर मिलने के बाद उत्तर मालदा से भाजपा सांसद खगेन मुर्मू मौके पर पहुंचे. सांसद के आश्वासन के बाद लोगों ने प्रदर्शन हटा लिया.

सांसद खगेन मुर्मू का कहना था कि गांव वालों का कहना है कि जिस जगह रेलवे अंडरपास बना रहा है, वह काफी घुमावदार रास्ता है गांव वालों की मांग जायज है. गांव वालों की शिकायत के आधार पर सांसद ने मौके के मुआयना किया. सांसद खगेन मुर्मू का कहना था कि अंडरपास को बहुत दूर ले जाया जा रहा है. महिलाएं और बच्चे आते-जाते हैं. यहां एक हॉस्पिटल और एक स्कूल है. इसी बात पर उन्हें एतराज है. मैंने डीआरएम से बात की है. उनका कहना है कि अंडरपास के लिए बहुत जगह है. अगर इसे कहीं और बनाया गया तो जगह कम पड़ जायेगी. मैंने आज खुद सब कुछ देखा. गांव वालों की मांग सही है और सुरक्षा सबसे पहले आती है.

उल्लेखनीय है कि रेलवे ने मालदा जिले में 36 अंडरपास बनाने का काम शुरू कर दिया है. लगभग सभी अंडर पास का काम शुरू भी हो चुका है. जादुपुर में अंडरपास का भी काम शुरू हो गया है. जादुपुर हाइस्कूल के बगल में रेल फाटक है. इलाके के लोग चाहते थे कि स्कूल के पास स्थित रेल फाटक के पास ही अंडर पास बने. इलाके के लोगों की शिकायत है कि रेलवे ने ऐसा नहीं किया. इसके बजाय, वे रेल फाटक से करीब 400 मीटर दूर अंडरपास बनाया जा रहा है. वह जगह सुनसान है. महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को खतरा हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है