””वोटर लिस्ट में हैं विसंगतियां, तो मोदी-शाह दें इस्तीफा””

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि अगर निर्वाचन आयोग कहता है कि मतदाता सूची में विसंगतियां हैं, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पूरे मंत्रिमंडल को इस्तीफा दे देना चाहिए और लोकसभा को भंग कर देना चाहिए.

By BIJAY KUMAR | August 12, 2025 11:09 PM

कोलकाता.

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि अगर निर्वाचन आयोग कहता है कि मतदाता सूची में विसंगतियां हैं, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पूरे मंत्रिमंडल को इस्तीफा दे देना चाहिए और लोकसभा को भंग कर देना चाहिए. अभिषेक ने कहा कि निर्वाचन आयोग चुनिंदा तौर पर यह नहीं कह सकता कि गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश जैसे कुछ राज्यों में मतदाता सूची ठीक हैं, लेकिन बंगाल, बिहार या तमिलनाडु में ये ठीक नहीं. उन्होंने कहा : अगर मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) किया जाता है, तो यह पूरे देश में किया जाना चाहिए. इसके लिए पहला कदम प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिमंडल का इस्तीफा होना चाहिए व लोकसभा को भंग किया जाना चाहिए.लोकसभा में तृणमूल संसदीय दल के नवनियुक्त नेता अभिषेक बनर्जी ने दावा किया कि अगर मौजूदा सरकार उसी मतदाता सूची के आधार पर चुनी गयी है, तो केंद्र सरकार की वैधता अमान्य है. देश में लोकसभा चुनाव 2024 के मध्य में हुए थे.

अभिषेक ने दिल्ली रवाना होने से पहले कोलकाता हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि इसी मतदाता सूची के जरिये देश के प्रधानमंत्री चुने गये और भाजपा के 240 से अधिक लोकसभा सदस्य चुने गये. इस मतदाता सूची के आधार पर चुने गये सांसद देश के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को भी चुनेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि अगर मतदाता सूची में विसंगतियां हैं, तो सबसे पहले पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के खिलाफ एफआइआर दर्ज होनी चाहिए. उनके खिलाफ आपराधिक मामला शुरू किया जाना चाहिए.

तृणमूल सांसद ने लगाया आरोप, बिहार में चुनाव आयोग की मिलीभगत से करवाया जा रहा एसआइआर : तृणमूल सांसद ने आरोप लगाया कि भाजपा द्वारा चुनाव आयोग की मिलीभगत से बिहार में एसआइआर इसलिए करवाया जा रहा है, क्योंकि उसे पता है कि अगर लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, तो वे इस साल के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में हार जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है