नगरपालिका कर्मी का सड़ा-गला शव घर से बरामद
हुगली-चुंचुड़ा नगरपालिका के 16 नंबर वार्ड में बुधवार को तीव्र दुर्गंध फैलने के बाद इलाके में सनसनी मच गयी.
हुगली. हुगली-चुंचुड़ा नगरपालिका के 16 नंबर वार्ड में बुधवार को तीव्र दुर्गंध फैलने के बाद इलाके में सनसनी मच गयी. नगरपालिका के निकासी कर्मियों ने दुर्गंध महसूस होने पर इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी. स्थानीय निवासियों ने जब खिड़की से झांककर देखा, तो घर के अंदर एक व्यक्ति का सड़ा-गला शव पड़ा मिला. सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को खबर दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की और खिड़की तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया. बाद में दरवाजा खोलकर शव को बरामद किया गया. स्थानीय नागरिकों और पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, मृतक की पहचान शिबू देवनाथ (68) के रूप में हुई है. बताया गया कि शिबू पिछले कई वर्षों से घर में अकेले रहते थे. लगभग चार वर्ष पहले उनकी पत्नी और पुत्र अलग हो गये थे, जिसके बाद से वे एकांत जीवन व्यतीत कर रहे थे. स्थानीय पार्षद अर्पिता साहा ने बताया कि मृतक हुगली-चुंचुड़ा नगर पालिका के अस्थायी कर्मचारी थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर इमामबाड़ा सदर अस्पताल भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
