नौवीं से बारहवीं तक के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए होंगे क्षेत्रवार इंटरव्यू

पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (डब्ल्यूबीएसएससी) ने कक्षा नौवीं-दसवीं और ग्यारहवीं-बारहवीं स्तर पर सहायक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को तेज करने के लिए क्षेत्रवार इंटरव्यू आयोजित करने का निर्णय लिया है.

By BIJAY KUMAR | October 25, 2025 10:27 PM

कोलकाता.

पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (डब्ल्यूबीएसएससी) ने कक्षा नौवीं-दसवीं और ग्यारहवीं-बारहवीं स्तर पर सहायक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को तेज करने के लिए क्षेत्रवार इंटरव्यू आयोजित करने का निर्णय लिया है. आयोग के सूत्रों के अनुसार, यह निर्णय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा तय की गयी 31 दिसंबर की समय-सीमा के भीतर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने के उद्देश्य से लिया गया है. आयोग फिलहाल सात और 14 सितंबर को दोनों स्तरों के लिए आयोजित लिखित परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने की तैयारी कर रहा है. उम्मीद है कि परिणाम नवंबर के पहले या दूसरे सप्ताह की शुरुआत में जारी किये जायेंगे.नियुक्ति नियमों के अनुसार, उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के अंकों और शैक्षणिक रिकॉर्ड के आधार पर तैयार किये गये प्रारंभिक मेरिट स्कोर के अनुसार किया जायेगा. इन्हीं मेरिट स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों को इंटरव्यू और लेक्चर डेमोंस्ट्रेशन के लिए शॉर्टलिस्ट किया जायेगा. यह सूची कुल रिक्तियों की संख्या के 1.6:1 अनुपात में तैयार की जायेगी- यानी प्रत्येक 100 पदों के लिए लगभग 160 उम्मीदवारों को बुलाया जायेगा. अधिकारियों का अनुमान है कि इस सूची में लगभग 50,000 से 60,000 उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं. नियुक्ति प्रक्रिया के व्यापक पैमाने को देखते हुए आयोग ने निर्णय लिया है कि इंटरव्यू केंद्रीय स्तर पर कराने के बजाय क्षेत्रवार आयोजित किये जायेंगे, जिससे समय की बचत होगी और सर्वोच्च न्यायालय की समय-सीमा को पूरा किया जा सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है