डेबरा : प्रदर्शन के दौरान भाजपाइयों पर लाठीचार्ज

डेबरा में विरोध प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिससे इलाके की तनाव फैल गया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | September 4, 2025 2:14 AM

आदिवासी युवक डॉ सोरेन व भाजपा नेता तन्मय दास को गिरफ्तार करने के विरोध में भाजपा कार्यकर्ता कर रहे थे प्रदर्शन

प्रतिनिधि, खड़गपुरडेबरा में विरोध प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिससे इलाके की तनाव फैल गया. मालूम हो कि डेबरा में आबकारी अभियान के दौरान आदिवासी युवक डॉ सोरेन की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत और उसके प्रतिवाद में बुलायी गयी छह घंटे डेबरा बंद को लेकर भाजपा नेता तन्मय दास की गिरफ्तारी के खिलाफ भाजपाई विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस ने उन्हें विरोध प्रदर्शन और सड़क जाम करने से रोकने की कोशिश की, जिससे इलाके में परिस्थिति उग्र हो गयी. प्रदर्शनकारियों और पुलिस में झड़प हुई.

जवाब में पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिससे कई भाजपा कार्यकर्ता जख्मी हो गये. वहीं, भाजपा नेता तन्मय दास का कहना है कि पुलिस तृणमूल के इशारे पर भाजपा कर्मियों पर जुल्म कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है