2208 बूथों पर मृत व अन्यत्र चले गये लोग मतदाता नहीं
चुनाव आयोग ने बताया कि राज्य के अलग-अलग जिलों में कुल 2208 बूथों पर शत-प्रतिशत गणना फॉर्म वापस आ गये हैं.
जिलों में दक्षिण 24 परगना सबसे आगे, पुरुलिया दूसरे स्थान पर
कोलकाता. राज्य में एसआइआर फॉर्म जमा होने के बाद चुनाव आयोग ने इस बात का खुलासा किया है कि 2208 बूथों पर मृत और दूसरी जगह पर स्थानांतरित होनेवाले मतदाता नहीं हैं. साथ ही कोई भी मतदाता ऐसा नहीं है, जिसका नाम एक से अधिक जगहों पर है. चुनाव आयोग ने बताया कि राज्य के अलग-अलग जिलों में कुल 2208 बूथों पर शत-प्रतिशत गणना फॉर्म वापस आ गये हैं. बताया जा रहा है कि इस सूची में दक्षिण 24 परगना सबसे आगे है. यहां 760 बूथों पर शत-प्रतिशत फॉर्म जमा हो गये हैं. पुरुलिया दूसरे नंबर पर है. यहां 228 बूथों के सभी फॉर्म जमा हो गये हैं. मुर्शिदाबाद और मालदा क्रम से तीसरे और चौथे नंबर पर हैं. इसके बाद अलीपुरदुआर, कूचबिहार, दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, उत्तर कोलकाता और पश्चिम बर्दवान है.
हालांकि, इन 2208 बूथों के अलावा राज्य में कई बूथ ऐसे भी हैं, जहां गिनती फॉर्म वापस नहीं हुए हैं. जिन बूथों से सिर्फ एक फॉर्म वापस नहीं हुआ है, उनकी संख्या 542 है. 420 बूथ ऐसे हैं, जहां दो फॉर्म जमा नहीं हुए हैं. गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने रविवार को एक विज्ञप्ति जारी कर एसआइआर प्रकिया को 11 दिसंबर तक बढ़ा दी है. 12 से 15 दिसंबर तक मतदाता सूची का ड्राफ्ट तैयार करने का काम चलेगा. 16 दिसंबर को ड्राफ्ट लिस्ट प्रकाशित होगी. लिस्ट से जुड़ी सभी शिकायतें और ऑब्जेक्शन 15 जनवरी तक कमीशन के पास उपलब्ध रहेंगे. इआरओ 16 दिसंबर से सात फरवरी तक ड्राफ्ट लिस्ट से जुड़ी सभी शिकायतों की जांच करेंगे और विवादों का समाधान करेंगे. जरूरत पड़ने पर संबंधित वोटरों को सुनवाई के लिए बुलायेंगे. 10 फरवरी तक मतदाता सूची का रिव्यू किया जायेगा.
इसके बाद 14 फरवरी को फाइनल मतदाता सूची प्रकाशित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
