मंत्रिमंडल की नबान्न में होने वाली बैठक की तारीख बदली
सीएमओ ने मंत्रियों को अपने कार्यक्रम को पुनर्गठित करके बुधवार की बैठक में भाग लेने के लिए भी तैयार रहने को कहा गया है.
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अगले दो सप्ताह कई कार्यक्रम प्रस्तावित हैं. इसकी वजह से मुख्यमंत्री काफी व्यस्त रहेंगी. इसे देखते हुए राज्य मंत्रिमंडल की बैठक की तारीख में बदलाव किया गया है. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार दोपहर को मुख्यमंत्री के नेतृत्व में नबान्न में कैबिनेट की बैठक होनी थी, लेकिन सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय ने सभी मंत्रियों को सूचित किया कि कैबिनेट की बैठक गुरुवार के बजाय बुधवार दोपहर को नबान्न में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में होगी. सीएमओ ने मंत्रियों को अपने कार्यक्रम को पुनर्गठित करके बुधवार की बैठक में भाग लेने के लिए भी तैयार रहने को कहा गया है. सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम मेदिनीपुर गयी हैं. मुख्यमंत्री ने सोमवार को सालबनी में जिंदल समूह के थर्मल पावर प्लांट की आधारशिला रखी. मंगलवार को उनका मेदिनीपुर शहर में एक सौर ऊर्जा परियोजना का उद्घाटन करने का कार्यक्रम है. इसके साथ ही वह प्रशासनिक बैठक और सरकारी सेवा वितरण कार्यक्रम में भी भाग लेंगी. वहीं, मुख्यमंत्री अगले सोमवार को दीघा जा सकती हैं. वह 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन वहां जगन्नाथ मंदिर का उद्घाटन करेंगी. इससे पहले 29 अप्रैल को मंदिर स्थापना के उपलक्ष्य में यज्ञ का आयोजन किया जायेगा, जिसमें मुख्यमंत्री शामिल हो सकती हैं. कैबिनेट की बैठक के बाद राज्य प्रशासन दीघा में जगन्नाथ मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां शुरू कर देगा. इसलिए मुख्यमंत्री अपने सभी प्रशासनिक कार्यों को जगन्नाथ मंदिर के उद्घाटन से पहले ही पूरा कर लेना चाहती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
