दार्जिलिंग : ऐतिहासिक ग्लेनरेज बार तीन माह के लिए बंद

उत्तर बंगाल के पहाड़ी क्षेत्र दार्जिलिंग में स्थित ऐतिहासिक ग्लेनरेज बार को दार्जिलिंग जिला प्रशासन ने तीन महीने के लिए बंद कर दिया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | December 11, 2025 2:18 AM

संवाददाता, कोलकाता

उत्तर बंगाल के पहाड़ी क्षेत्र दार्जिलिंग में स्थित ऐतिहासिक ग्लेनरेज बार को दार्जिलिंग जिला प्रशासन ने तीन महीने के लिए बंद कर दिया है. प्रशासन का कहना है कि बार में कई नियमों का उल्लंघन हो रहा था. जैसे कि बिना अनुमति संगीत बजाना, ढांचागत कमियां और अन्य अनियमितता शामिल है. इसी आधार पर बार का लाइसेंस तीन महीने के लिए रद्द कर दिया गया है. इस कार्रवाई को लेकर पहाड़ में राजनीतिक विवाद गर्म हो गया है.

ग्लेनरेज के मालिक और इंडियन गोर्खा जनशक्ति फ्रंट के नेता अजय एडवर्ड्स का आरोप है कि यह कार्रवाई राजनीतिक बदले की भावना से की गयी है. उनका कहना है कि उन्होंने हाल ही में तूंसुंग नदी पर गोरखालैंड ब्रिज बनवाया और उसका उद्घाटन किया था. उसके 48 घंटे के अंदर ही उनके बार पर कार्रवाई हुई जो राजनीतिक बदले की भावना है. मालिक अजय का दावा है कि यह गोरखाओं की भावना को दबाने की कोशिश है. जबकि प्रशासन का कहना है कि कार्रवाई सिर्फ नियमों के उल्लंघन के कारण की गयी है.

रेस्तरां के मालिक ने दावा किया कि इससे पहले स्वयं जिला पुलिस अधीक्षक ने उन्हें रेस्तरां व बार चलाने की अनुमति दी थी. हालांकि, इस संबंध में दार्जिलिंग के जिला पुलिस अधीक्षक प्रवीण प्रकाश ने साफ कहा कि इस बार को अनुमति देने में उनकी या पुलिस का कोई रोल नहीं है. नियमों के मुताबिक, यह आबकारी विभाग का काम है. परमिशन देना है या नहीं, यह सब आबकारी विभाग पर निर्भर करता है.

इस घटना को लेकर जीटीए के प्रवक्ता शक्ति प्रसाद शर्मा ने कहा कि 14 नवंबर को एक्साइज डिपार्टमेंट ने अजय एडवर्ड्स को नोटिस दिया था. अचानक से कोई कार्रवाई नहीं की गयी. अजय जो बातें कह रहे हैं, उनका कोई मतलब नहीं है. उन्हें पता था कि उनका बार लाइसेंस या बार बंद हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है