पूजा की छुट्टियों के दौरान दपूरे चलायेगा त्योहार विशेष ट्रेनें
दुर्गापूजा की छुट्टियों के दौरान दक्षिण पूर्व रेलवे त्योहार विशेष ट्रेनों का परिचालन करेगा.
संवाददाता, कोलकाता.
दुर्गापूजा की छुट्टियों के दौरान दक्षिण पूर्व रेलवे त्योहार विशेष ट्रेनों का परिचालन करेगा. दपूरे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 08611/08612 सांतरागाछी-अजमेर-सांतरागाछी स्पेशल, 06077/06078 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-सांतरागाछी-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्पेशल, 06055/06056 पोदनूर-बरौनी-पोदनूर विशेष और 06063/06064 कोयंबटूर-धनबाद-कोयंबटूर विशेष ट्रेन चलायेगा. स्पेशल ट्रेनों का परिचालन से यात्रियों को अतिरिक्त बर्थ मिलेगा और भीड़ को नियंत्रित करने में सहायक होगा. स्पेशल ट्रेनों को निम्नलिखित समय-सरिणी के अनुसार चलाया जायेगा.
08611/08612 सांतरागाछी-अजमेर-सांतरागाछी स्पेशल ट्रेन 22 सितंबर से 24 नवंबर के मध्य प्रत्येक सोमवार को सांतरागाछी स्टेशन से रात 7.00 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन अपराह्न तीन बजे अजमेर पहुंचेगी. वापसी दिशा में 08612 अजमेर-सांतरागाछी स्पेशल 25 सितंबर से 27 नवंबर के मध्य प्रत्येक गुरुवार को अजमेर से रात 11:40 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन शाम चार बजे सांतरागाछी स्टेशन पहुंचेगी. यह ट्रेन दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार में खड़गपुर, टाटानगर, चांडिल, पुरुलिया, मुरी, रांची और लोहरदगा स्टेशनों पर रुकेगी.
06077/06078 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-सांतरागाछी-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन छह – सात सितंबर के मध्य प्रत्येक शनिवार को एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्टेशन से रात 11.45 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन सुबह 7.15 बजे सांतरागाछी स्टेशन पहुंचेगी. वापसी दिशा में, 06078 सांतरागाछी-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्पेशल आठ से 29 सितंबर तक प्रत्येक सोमवार को सांतरागाछी स्टेशन से सुबह नौ बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 4:30 बजे एमजीआर चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी. यह विशेष ट्रेन दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार में बालेश्वर और खड़गपुर में रुकेगी.
इसी तरह से छह से 29 सितंबर के मध्य 06055/06056 पोदनूर-बरौनी-पोदनूर विशेष बरौनी स्टेशन और आठ सितंबर से एक दिसंबर के मध्य 06063/06064 कोयंबटूर-धनबाद-कोयंबटूर विशेष ट्रेन, धनबाद स्टेशन से रवाना होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
