सौ वर्ष पुराना भवन सुरंग बनने से पूर्व ही था क्षतिग्रस्त : मेट्रो

सात दिसंबर को 107, बीबी गांगुली स्ट्रीट पर दो मंजिली बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर मिट्टी की छत की टाइलें गिर जाने के बाद काफी हंगामा हुआ. इस घटना में मकान में रहने वाला एक व्यक्ति घायल हो गया.

By BIJAY KUMAR | December 9, 2025 11:14 PM

कोलकाता.

सात दिसंबर को 107, बीबी गांगुली स्ट्रीट पर दो मंजिली बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर मिट्टी की छत की टाइलें गिर जाने के बाद काफी हंगामा हुआ. इस घटना में मकान में रहने वाला एक व्यक्ति घायल हो गया. इस खबर की जानकारी मिलते ही मेट्रो इंजीनियर सद्भावना के तौर पर तुरंत मौके पर पहुंचे और इस बिल्डिंग में रहने वाले निवासियों की सुरक्षा के लिए मदद की. अगले दिन मेट्रो इंजीनियर मौके पर पहुंचे और बिल्डिंग का विस्तार से निरीक्षण किया. स्टडी और एनालिसिस के बाद मेट्रो अधिकारियों का कहना है कि अंडरग्राउंड टनलिंग का काम पहले ही पूरा हो चुका है और वर्तमान में इलाके में कोई इंजीनियरिंग कार्य नहीं चल रहा है. हालांकि, दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मेट्रो इंजीनियर मौके पर पहुंचकर बिल्डिंग का निरीक्षण किया और वहां के लोगों की सुरक्षा के लिए एहतियात के तौर पर कदम उठाये.मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि जिस बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर मिट्टी की छत की टाइलें गिरने की घटना हुई, उसका अध्ययन और विश्लेषण करने के बाद यह पाया गया कि यह भवन काफी पुराना है. मेट्रो के अधिकारी ने स्पष्ट किया यह बिल्डिंग टनलिंग शुरू होने से पहले ही क्षतिग्रस्त थी. इसलिए, सुरंग की खुदाई से पहले बिल्डिंग की उम्र के कारण हुए नुकसान की मरम्मत और मेंटेनेंस मेट्रो रेलवे के दायरे में नहीं आता. टनलिंग का काम अब पूरा हो चुका है और मेट्रो सर्विस शुरू हो चुकी है. वर्तमान में इस इलाके में कोई भारी इंजीनियरिंग कार्य नहीं चल रहा है, इसलिए मेट्रो इस क्षेत्र में बिल्डिंग के किसी भी और नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं है और न ही मरम्मत या मुआवजे के लिए जिम्मेदार है.

मेट्रो अधिकारियों ने कोलकाता नगर निगम (केएमसी) से अनुरोध किया है कि 107, बीबी गांगुली स्ट्रीट पर इस सौ साल पुरानी बिल्डिंग का निरीक्षण करें और जरूरत के हिसाब से उचित कार्रवाई करें।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है