हुगली में नौकरी के नाम पर करोड़ों की ठगी
जिले के हिंदमोटर में रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी का मामला उजागर हुआ है.
हुगली. जिले के हिंदमोटर में रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी का मामला उजागर हुआ है. आरोप है कि एक गिरोह बाकायदा दफ्तर खोलकर बंगाल के दूरदराज इलाकों और अन्य राज्यों के लोगों से मजदूर पद पर नौकरी देने का झांसा देकर रुपयों की वसूली कर रहा था. शुक्रवार को जब ठगे गये कई लोग अपने पैसे की वापसी की मांग लेकर दफ्तर पहुंचे, तो वहां हंगामा और मारपीट की स्थिति बन गी. पीड़ितों का आरोप है कि दलालों ने उन्हें धमकाया और कुछ लोगों के साथ मारपीट भी की. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, पांच लोगों को हिरासत में लिया और कई दस्तावेज जब्त किये. पीड़ितों ने कहा कि वे इस मामले में औपचारिक शिकायत दर्ज करायेंगे. मुख्य आरोपी फिलहाल फरार है. बताया जा रहा है कि उसके कई केंद्रीय मंत्रियों और अधिकारियों के साथ तस्वीरें हैं, जिन्हें दिखाकर वह लोगों को झांसा देता था. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
