अपराधियों को कानून का डर होना चाहिए : सलीम

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दुर्गापुर में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद महिला को ही दोषी बता रही हैं.

By SUBODH KUMAR SINGH | October 14, 2025 12:56 AM

कोलकाता. माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दुर्गापुर में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद महिला को ही दोषी बता रही हैं. यह सही है कि हर जगह किसी को सुरक्षा देना संभव नहीं है, लेकिन अपराधियों के मन में कानून का डर तो होना चाहिए. मुख्यमंत्री जिस तरह की बयान दे रही हैं, इससे अपराधियों का ही मनोबल बढ़ेगा. छह साल बाद आये राजीव कुमार प्रकरण को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह केंद्र व राज्य का ज्वाइंट वेंचर है. उन्होंने सवाल उठाया कि इतने दिनों तक जांच कहां थी. दरअसल कोई जांच हुई ही नहीं. छह साल में मामले में कहीं कोई फॉलोअप तक नहीं हुआ. भूटान को आपदा के लिए जिम्मेदार ठहरा कर मुख्यमंत्री मुआवजा देने की बात कर रही हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपने पड़ोसी देशों के साथ मधुर संबंध बनाने में विफल रही है. मुख्यमंत्री भी इसी राह पर चल रही हैं. एसआइआर को लेकर पूछे जाने पर सलीम ने कहा कि भाजपा जो कहेगी, वही होगा. चुनाव आयोग क्या करना चाह रहा है, यह अभी तक साफ नहीं है.

किसी वास्तविक व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट से नहीं कटे, यह सुनिश्चित करना होगा. उन्होंने कहा कि दुर्गापुर सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद से ही पार्टी की महिला समिति सड़क पर उतर कर विरोध कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है