नदिया में भ्रष्टाचार के आरोप में माकपा पंचायत प्रधान गिरफ्तार, पांच दिन की पुलिस हिरासत

आरोप है कि उन्होंने फर्जी बिलों का इस्तेमाल कर पंचायत के खजाने से लाखों रुपये की निकासी की है.

By SANDIP TIWARI | September 3, 2025 11:16 PM

कल्याणी. नदिया जिले के तेहट्ट ब्लॉक अंतर्गत कनाईनगर पंचायत की माकपा प्रमुख तगारी घोष को वित्तीय भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि उन्होंने फर्जी बिलों का इस्तेमाल कर पंचायत के खजाने से लाखों रुपये की निकासी की है. पुलिस ने बताया कि बीडीओ की शिकायत पर यह कार्रवाई की गयी. गिरफ्तारी के बाद उन्हें बुधवार को तेहट्ट महकमा न्यायालय में पेश किया गया, जहां अदालत ने उन्हें पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया. तगारी घोष पर पहले भी टेंडर घोटाले जैसे मामलों में आरोप लग चुके हैं. बताया गया है कि उन्होंने हार्डवेयर की दुकानों और होटलों के नाम पर फर्जी बिल बनवाकर भुगतान कराया, जबकि जांच में सामने आया कि ऐसे कोई प्रतिष्ठान अस्तित्व में ही नहीं हैं. बीडीओ के अनुसार, पंचायत के ही हैदर अली विश्वास और कुछ अन्य पंचायत सदस्यों ने फर्जी बिलों की शिकायत की थी. जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद मंगलवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी, जिसके बाद तगारी घोष को बीडीओ कार्यालय से गिरफ्तार किया गया. हालांकि, तगारी घोष का दावा है कि उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया है. माकपा नेतृत्व ने भी इस गिरफ्तारी पर आपत्ति जतायी है और आरोप लगाया है कि यह कार्रवाई तृणमूल कांग्रेस की मिलीभगत से की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है