फर्जी थाने के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार: दिलीप
उत्तर भारत के नोएडा में फर्जी थाना चलाने के मामले में कोलकाता कनेक्शन को लेकर भाजपा ने सत्तारूढ़ पार्टी पर हमला बोला है.
कोलकाता. उत्तर भारत के नोएडा में फर्जी थाना चलाने के मामले में कोलकाता कनेक्शन को लेकर भाजपा ने सत्तारूढ़ पार्टी पर हमला बोला है. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह बंगाल के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसे लोग यहां की राजनीति का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. नोएडा पुलिस ने रविवार को खुलासा किया कि उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा शहर में ‘इंटरनेशनल पुलिस एंड क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो’ नाम से एक फर्जी थाना संचालित किया जा रहा था, जिसका उद्देश्य लोगों से वसूली करना था. दिलीप घोष ने कहा है कि पूरा देश जानता है कि बंगाल के कुछ नेता किस तरह की धोखाधड़ी में लिप्त हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि तृणमूल के ऐसे नेता बंगाल का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
