पीएम मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित : शुभेंदु
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश भाजपा की ओर से पूरे राज्य भर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कोलकाता. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश भाजपा की ओर से पूरे राज्य भर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बुधवार को पीएम मोदी के जन्म दिन पर आयोजित कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि हम सभी देश को सुरक्षित रखने और इसे आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हार्दिक धन्यवाद देना चाहते हैं. हम सभी को पीएम मोदी पर गर्व है. उनके नेतृत्व में देश सुरक्षित है और विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है, जो दो अक्तूबर तक चलेगा. एसआइआर को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए विपक्ष के नेता ने कहा कि बिहार की तरह यहां भी एसआइआर लागू किया जायेगा. चुनाव आयोग के पास संवैधानिक अधिकार है. वह उसी का पालन करते हुए पश्चिम बंगाल में एसआइआर लागू करने की प्रक्रिया शुरू करेंगे. वे किसी भी राजनीतिक दल के लिए काम नहीं करेंगे और फर्जी मतदाताओं के नाम हटाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि एक ही मतदाता का नाम दो या तीन लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची में पाया गया है और इनमें से अधिकांश बांग्लादेश से आये लोग हैं. इन्हें बाहर निकालना जरूरी है, वरना कभी भी सही चुनाव नहीं हो पायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
