एसआइआर से खत्म होगा अवैध वोटरों का दौर : पॉल

धनियाखाली में तृणमूल विधायक असीमा पात्रा के भाषण का वीडियो साझा करते हुए अग्निमित्रा पॉल ने मंगलवार को एक्स पर लिखा : विधायक असीमा पात्रा, समझ में आता है कि एसआइआर आपका आपकी नींद छीन चुका है, क्योंकि अवैध वोटर ही आपका वोट बैंक हैं. अब यह बात पूरे बंगाल को पता है. लेकिन 'एसआईआर' तो होगा ही और अवैध वोटर भी हटाये जायेंगे.

By BIJAY KUMAR | October 14, 2025 10:45 PM

कोलकाता.

तृणमूल कांग्रेस की विधायक असीमा पात्रा द्वारा एसआइआर को लेकर दिये गये बयान पर भाजपा नेत्री अग्निमित्रा पॉल ने पलटवार किया है. धनियाखाली में तृणमूल विधायक असीमा पात्रा के भाषण का वीडियो साझा करते हुए अग्निमित्रा पॉल ने मंगलवार को एक्स पर लिखा : विधायक असीमा पात्रा, समझ में आता है कि एसआइआर आपका आपकी नींद छीन चुका है, क्योंकि अवैध वोटर ही आपका वोट बैंक हैं. अब यह बात पूरे बंगाल को पता है. लेकिन ””एसआईआर”” तो होगा ही और अवैध वोटर भी हटाये जायेंगे. अग्निमित्रा ने चेतावनी देते हुए कहा : अगर आप, आपकी पार्टी के ऊपरी से निचले स्तर तक के नेता या गुंडे भाजपा के कार्यकर्ताओं को जरा भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे, तो बंगाल में भयावह जनआंदोलन का रूप देखेंगे. क्या आपने सोचा है कि भाजपा कार्यकर्ताओं की रक्षा करने वाला कोई नहीं है? उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता अब मन बना चुकी है कि तृणमूल कांग्रेस को राज्य से बाहर का रास्ता दिखायेगी. अब सिर्फ समय का इंतजार है.

वहीं, अग्निमित्रा पॉल ने मंगलवार को एक्स पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि मेडिकल छात्रा के साथ निर्ममता से बलात्कार किया गया, जिस राज्य की मुख्यमंत्री स्वयं एक महिला हैं, उन्होंने अब तक पीड़िता या उसके परिवार से कोई बात नहीं की. दूसरी ओर, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी ने व्यक्तिगत रूप से पीड़िता के परिवार से फोन पर बात की, उसकी तबीयत की जानकारी ली और यह आश्वासन दिया कि ओडिशा सरकार उसकी शिक्षा और इलाज की पूरी जिम्मेदारी लेगी. अग्निमित्रा ने आगे तंज कसते हुए कहा : उनका नाम भले ही ममता (करुणा) है, लेकिन उनके कर्म में ममता का एक कतरा भी नहीं दिखता. उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल सरकार महिला सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से असंवेदनशील हो चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है