चुनाव आयोग के विशेष ऑब्जर्वर ने किया नामखाना का दौरा, बुजुर्गों से की बात

दक्षिण 24 परगना की सागर विधानसभा में मृत वोटरों के नाम सूची में बने रहने को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. विवाद बढ़ने के बीच राष्ट्रीय चुनाव आयोग के विशेष पर्यवेक्षक दल के सदस्य सी मुरुगन ने काकद्वीप और नामखाना इलाके का विस्तृत दौरा किया.

By BIJAY KUMAR | December 6, 2025 11:11 PM

कोलकाता.

दक्षिण 24 परगना की सागर विधानसभा में मृत वोटरों के नाम सूची में बने रहने को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. विवाद बढ़ने के बीच राष्ट्रीय चुनाव आयोग के विशेष पर्यवेक्षक दल के सदस्य सी मुरुगन ने काकद्वीप और नामखाना इलाके का विस्तृत दौरा किया.काकद्वीप में लगभग दो घंटे की बैठक के बाद सी मुरुगन नामखाना के कई बूथों की ओर रवाना हुए. देवनगर क्षेत्र के 199 नंबर बूथ में वे बीएलओ के साथ कई मतदाताओं के घर पहुंचे. उन्होंने घर-घर जाकर 60 वर्ष से अधिक और 80 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं का हाल-चाल लिया. उनकी मौजूदगी में वोटर लिस्ट, पहचान और दस्तावेजों की भी जांच की गयी. सी मुरुगन दमयंती जाना और जहांआरा बीबी के घर भी गये. वहां उन्होंने वोटर कार्ड देखने के बाद उनसे मतदान की तैयारी को लेकर बातचीत की. दोनों जगहों पर वे बीएलओ के कामकाज से संतुष्ट दिखे. बाहर निकलते हुए उन्होंने कहा कि बीएलओ अच्छा काम कर रहे हैं. दौरे के दौरान एक मौके पर तृणमूल के एक बीएलए ने जब कुछ बोलने की कोशिश की तो सी मुरुगन ने उसे फौरन रोक दिया और साफ कहा कि प्रक्रिया में किसी तरह की बाधा बर्दाश्त नहीं की जायेगी. चुनाव आयोग की टीम द्वारा इस निरीक्षण को मृत मतदाताओं की सूची में गड़बड़ी खोजने और सही रिकॉर्ड सुनिश्चित करने की प्रमुख पहल माना जा रहा है.अतिरिक्त बूथ व मृत वोटरों की सूची को लेकर बैठक

निजी हाउसिंग एस्टेट में अतिरिक्त बूथ बनाने पर आयोग ने फिर सवाल उठाया है. आयोग ने इस मामले में रिपोर्ट देने के लिए कहा है. जानकारी के अनुसार, शनिवार को अलग-अलग जिलों के डीएम सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की गयी. बैठक में अतिरिक्त बूथ बनाने की जानकारी और बीएलओ के काम को फिर से देखने के लिए कहा गया. साथ ही मृत मतदाताओं की सूची को फिर से जांच करने के लिए कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है