20 को अब कांग्रेस करेगी संविधान पाठ : शुभंकर

प्रदेश कांग्रेस ने संविधान पाठ प्रोग्राम का ऐलान किया है. गुरुवार को विधान भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने इसकी घोषणा की.

By AKHILESH KUMAR SINGH | December 12, 2025 1:59 AM

संवाददाता, कोलकाता

प्रदेश कांग्रेस ने संविधान पाठ प्रोग्राम का ऐलान किया है. गुरुवार को विधान भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने इसकी घोषणा की. शुभंकर सरकार ने गुरुवार को घोषणा करते हुए कहा कि 20 दिसंबर को धर्मतला इलाके में रानी रासमणि रोड पर संविधान का ‘सार्वजनिक पाठ’ किया जायेगा. उन्होंने कहा कि ‘सहस्र कंठे संविधान पाठ’ (सैकड़ों स्वरों में संविधान का पाठ) पहल का मकसद नागरिकों में संवैधानिक अधिकारों के बारे में जन- जागरूकता बढ़ाना है. श्री सरकार ने कहा कि 20 दिसंबर को दोपहर करीब एक बजे, रानी रासमणि रोड पर सैकड़ों लोग संविधान पढ़ेंगे. इस कार्यक्रम में सभी समुदायों, धर्मों, जातियों और पंथों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा संविधान हर नागरिक को उसके मौलिक अधिकार देता है. सरकार ने यह भी कहा कि ‘सार्वजनिक पाठ’ संवैधानिक सुरक्षा उपायों को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच लोकतांत्रिक मूल्यों का एक प्रतीकात्मक दावा है.

उल्लेखनीय है कि 7 दिसंबर रविवार को एक सनातनी संगठन की पहल पर पांच लाख लोगों ने एक साथ गीता पाठ किया. इस कार्यक्रम में भाजपा की टॉप लीडरशिप भी मौजूद थी. माना जा रहा है कि इसी के जवाब में कांग्रेस का यह कार्यक्रम है. श्री सरकार ने कहा कि प्रोग्राम में चिकन पैटिस बेचने वाले को परेशान किया गया, कांग्रेस ऐसी सभी घटनाओं के खिलाफ है. उन्होंने आरोप लगाया कि देश भर में भाषा, खान-पान, पहनावा और धर्म के आधार पर बांटने की पॉलिटिक्स खतरनाक लेवल पर पहुंच गयी है. डॉ बीआर अंबेडकर के बनाये संविधान को राज्य की ताकत के तहत रौंदा जा रहा है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि बंगाल के चैतन्य, राजा राममोहन राय, विद्यासागर, डेरोजियो, विवेकानंद, रवींद्रनाथ, नजरुल और रामकृष्ण परमहंस की मानवतावादी और बहुलवादी भावना को आज कुचला जा रहा है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने गीता पढ़ने के एक कार्यक्रम में चिकन पैटिस बेचने वाले को परेशान करने के विरोध में पैटिस बेचकर विरोध किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है