बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को तगड़ा झटका, गनी खान चौधरी के परिवार ने की घर वापसी

Congress News: बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सत्तारूढ़ ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को शनिवार को तगड़ा झटका लगा. बंगाल में कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे बरकत अब्दुल गनी खान चौधरी के परिवार ने तृणमूल कांग्रेस का साथ छोड़कर कांग्रेस पार्टी में घरवापसी की है. दिल्ली में इशा खान और मौसम नूर ने कांग्रेस का झंडा थाम लिया. कहा कि जल्द ही वह राज्यसभा से इस्तीफा दे देंगी.

By Mithilesh Jha | January 3, 2026 5:01 PM

Congress News: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 2026 से पहले ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के कई नेता शनिवार को कांग्रेस में शामिल हो गये. नयी दिल्ली में बंगाल प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और जयराम रमेश की मौजूदगी में एबीए गनी खान चौधरी की बेटी मौसम नूर और भतीजे ईशा खान ने शनिवार को टीएमसी को छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया.

बरकत गनी खान चौधरी की विचारधारा को आगे बढ़ाना है – मौसम नूर

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गनी खान चौधरी का परिवार अब कांग्रेस के लिए काम करेगा. मौसम नूर ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की चेयरमैन ममता बनर्जी को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद वह कांग्रेस में शामिल हो रहीं हैं. उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस की विचारधारा को मजबूत करने के लिए पार्टी में लौटीं हैं.

जयराम रमेश बोले- एबीए गनी खान की इज्जत करतीं थीं इंदिरा गांधी

इस अवसर पर जयराम रमेश ने कहा कि एबीए गनी खान चौधरी कभी कांग्रेस पार्टी के महास्तंभ थे. इंदिरा गांधी उनको काफी सम्मान देतीं थीं. वह कैबिनेट मंत्री थे. कोयला मंत्रालय की जिम्मेदारी भी उन्होंने संभाली थी. जिस तरह से मंत्री रहते उन्होंने काम किया, मंत्रालय और सरकार के लिए काम किया, उन सबसे महत्वपूर्ण यह है कि कांग्रेस पार्टी के लिए जो काम उन्होंने जो काम किया, वह बहुत कम लोगों में देखने को मिलती है.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Congress News: बंगाल में जिंदा है कांग्रेस – मीर

जयराम रमेश ने कहा कि आज भी लोग गनी खान चौधरी को लोग याद करते हैं. उन्होंने कहा कि गनी खान चौधरी के बेटे इशा खान चौधरी और मालदा दक्षिण से 2 बार सांसद रहीं मौसम नूर की आज घर वापसी हुई है. इससे पहले गुलाम अहमद मीर ने कहा कि बंगाल में कांग्रेस जिंदा है. इसमें कोई शक या दो राय नहीं होनी चाहिए. पार्टी फिर उभरकर आयेगी. लोग चाहते हैं कि कांग्रेस और मजबूत हो. लोगों की इस आशा को पूरा करने के लिए हम लड़ते रहेंगे.

जयराम रमेश के साथ गनी खान चौधरी की पुत्री मौसम नूर और भतीजे इशा खान. फोटो : बंगाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के x से

टीएमसी ने कहा- कांग्रेस ने इंडिया ब्लॉक के साथी के घर में सेंध लगायी

पत्रकारों के इस सवाल के जवाब में कांग्रेस पार्टी ने अपने ही साथी के घर में सेंधमारी की है, जब उनके घर में सेंधमारी होगी, तो उनको कैसा लगेगा. इस सवाल के जवाब में वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि आज लोगों को इंडिया ब्लॉक की याद आ रही है, यह अच्छी बात है. जो लोग इंडिया ब्लॉक की चर्चा करने से कतराते थे, वे आज उसकी चर्चा कर रहे हैं. खुशी की बात है. इससे पहले कांग्रेस ने कहा था कि अब तक लोगों के लिए कांग्रेस के खिड़की खुले थे, अब दरवाजे भी खुले हैं.

मौसम नूर बोलीं- कांग्रेस के लिए काम करेगा गनी खान चौधरी का परिवार

इस अवसर पर मौसम नूर ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि गनी खान चौधरी के परिवार की विरासत को और मजबूत करने के लिए कांग्रेस के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है. इसलिए गनी खान के परिवार ने तय किया है कि सभी मिलकर चुनाव लड़ेंगे.

कांग्रेस गठबंधन में चुनाव लड़ेगी या अकेले

पूरे बंगाल में कांग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूत करना है. उस मिशन में हम लगे हैं. इसी मिशन के तहत हमारे साथ एक-एक ईंट जुड़ रही है. चुनाव में अभी वक्त है. हमारा उद्देश्य कांग्रेस को मजबूत करना है. जनता की इच्छा के अनुरूप हम अपनी पार्टी को आगे ले जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें

मालदा : सांसद मौसम नूर के सभा मंच को तोड़ा, भाजपा पर आरोप