श्रीरामपुर में मतदाता सूची की व्यापक समीक्षा

रोल प्रेक्षक डॉ विश्वनाथ ने शुक्रवार को श्रीरामपुर सब-डिवीजनल के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 185, 186, 187, 194 और 195 के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की

By SUBODH KUMAR SINGH | December 6, 2025 1:35 AM

रोल प्रेक्षक डॉ विश्वनाथ ने अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया.

प्रतिनिधि, हुगली.

रोल प्रेक्षक डॉ विश्वनाथ ने शुक्रवार को श्रीरामपुर सब-डिवीजनल के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 185, 186, 187, 194 और 195 के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की. बैठक में सभी बीडीओ, एईआरओ तथा विधानसभा क्षेत्र 195 और 196 के चयनित बीएलओ उपस्थित थे. एसडीओ श्रीरामपुर शंभूदीप सरकार भी मौजूद रहे.

समीक्षा के दौरान प्रेक्षक ने बीएलओ, एईआरओ और पर्यवेक्षकों के कार्यों का विस्तार से निरीक्षण किया. उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हालिया निर्देशों को दोहराया और स्वच्छ, सटीक एवं गुणवत्तापूर्ण मतदाता सूची के प्रकाशन पर जोर दिया. आगामी दावों और आपत्तियों की सुनवाई की तैयारियों की भी समीक्षा की गयी. प्रेक्षक ने निर्देश दिया कि सभी मामलों का निस्तारण गुणवत्तापूर्वक और समयबद्ध तरीके से किया जाये.

समीक्षा बैठक के बाद प्रेक्षक डॉ विश्वनाथ ने 85 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं के घर पहुंचकर उनसे भेंट की. संबंधित बीएलओ, सुपरवाइजर, एईआरओ और ईआरओ भी उनके साथ थे. उन्होंने वरिष्ठ मतदाताओं की आवश्यकताओं और मतदाता सूची से जुड़े मुद्दों को सुना और सत्यापित किया.

प्रेक्षक ने सब-डिवीजन और संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में अब तक किए गए समग्र कार्यों पर संतोष व्यक्त किया. सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुसार सुपरचेकिंग की प्रक्रिया निरंतर जारी रखी जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है