टीइटी अभ्यर्थियों की सूची लीक मामले में दर्ज करायी शिकायत

2022 प्राइमरी टीइटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) में सफल अभ्यर्थियों की सूची एक अज्ञात वेबसाइट पर प्रकाशित होने से हड़कंप मच गया.

By SUBODH KUMAR SINGH | August 26, 2025 1:42 AM

कोलकाता. 2022 प्राइमरी टीइटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) में सफल अभ्यर्थियों की सूची एक अज्ञात वेबसाइट पर प्रकाशित होने से हड़कंप मच गया. अभ्यर्थियों के बीच असमंजस की स्थिति पैदा हो गयी कि बिना सरकारी मंजूरी उनकी निजी जानकारी कैसे सार्वजनिक हो गयी. विवाद बढ़ने पर पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को स्पष्ट किया कि उनके डेटाबेस से कोई जानकारी लीक नहीं हुई है. बोर्ड अध्यक्ष गौतम पाल ने कहा कि वेबसाइट के पीछे के व्यक्ति की पहचान कर ली गयी है और उसके खिलाफ विधाननगर पूर्व थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. बोर्ड ने आरोपपत्र में यह भी उल्लेख किया है कि जानकारी का दुरुपयोग किस तकनीक से किया गया. बोर्ड ने दावा किया कि डेढ़ लाख से अधिक सफल अभ्यर्थियों की व्यक्तिगत जानकारी पूरी तरह सुरक्षित है. प्रकाशित सूची नकली है और इसका उद्देश्य बोर्ड व सरकार की छवि खराब करना है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है