बारासात के दो सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ नाबान्न में शिकायत

सरकारी राशि के गबन की यह घटना बारासात दो नंबर ब्लॉक के दादपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र में हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2025 12:54 AM

बारासात. उत्तर 24 परगना के बारासात दो नंबर ब्लॉक के दो सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ उत्तर 24 परगना के जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कार्यालय और मुख्य सचिव मनोज पंत तक शिकायत की गयी है. आरोप है कि सरकारी खाता कलम में सड़क और सीवर नवीनीकरण का काम पूरा हो चुका है, लेकिन हकीकत में कुछ नहीं हुआ. इस तरह से सरकारी पैसे का गबन किया गया है. इनमें दो सरकारी कर्मचारियों और एक ग्राम पंचायत प्रधान पर आरोप लगा है. सरकारी राशि के गबन की यह घटना बारासात दो नंबर ब्लॉक के दादपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र में हुई है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, संबंधित पंचायत के अंतर्गत उत्तर बोयरा गांव में सड़कों और जल निकासी चैनलों के निर्माण सहित कई कार्य आदेश जारी किये गये. उसके लिए निविदा आमंत्रित की गयी. फिर नियमानुसार कई ठेकेदारों को इस काम के लिए रेफर किया गया. आरोप है कि दूसरी बनी सड़क और निर्माण कार्य की तस्वीर सरकारी दस्तावेज में अपलोड कर कथित तौर पर धांधली हुई है. दिखाया गया कि सड़क और जल निकासी का काम पूरा हो चुका है, लेकिन वास्तव में कुछ नहीं हुआ है. आरोप संबंधित ग्राम पंचायत के तृणमूल कांग्रेस प्रमुख मनिरुल इस्लाम का नाम भी शामिल है. साथ ही प्रखंड व पंचायत स्तर पर दो सरकारी कर्मियों के खिलाफ भी शिकायत की गयी है. मालूम हो कि इसका खुलासा 29 जनवरी को ऑडिट के दौरान हुआ था. इसके बाद अब नबान्न में इसकी शिकायत की गयी है. जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गयी है. बीडीओ समेत संबंधित विभाग के अधिकारी पूरे मामले पर नजर रख रहे हैं. रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है