प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर कॉलेज की छात्रा पर धारदार हथियार से हमला

नदिया जिले के राणाघाट ब्लॉक 2 के धानतला थाना अंतर्गत बंकिम नगर में कॉलेज छात्रा पर प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर धारदार हथियार से हमला किया गया

By SUBODH KUMAR SINGH | October 14, 2025 12:44 AM

प्रतिनिधि, कल्याणी.

नदिया जिले के राणाघाट ब्लॉक 2 के धानतला थाना अंतर्गत बंकिम नगर में कॉलेज छात्रा पर प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर धारदार हथियार से हमला किया गया. पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम पार्थो है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, धानतला थाने के बंकिम नगर इलाके का रहनेवाला एक युवक पिछले कुछ समय से उसी इलाके की एक युवती को परेशान कर रहा था और अश्लील इशारे कर रहा था. बताया जा रहा है कि युवक ने शनिवार को कॉलेज छात्रा को छेड़ा था. हमला तब हुआ, जब उसने प्रस्ताव ठुकरा दिया. युवती पिता रूप कुमार साधुखां ने बताया कि कई बार मना करने के बाद भी वह विवाहित बेटी को छेड़ रहा था, इसका विरोध किया तो आरोपी युवक के परिवार के लोगों ने हमारे घर पर हमला किया. इस हमले में बेटी और भाई गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उनका राणाघाट महकमा अस्पताल में इलाज चल रहा है. पीड़ित युवती के परिवार के लोगों ने धानतला थाने में शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है और सोमवार दोपहर को आरोपी को राणाघाट महकमा अदालत में पेश किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है