क्रिसमस के बाद और बढ़ेगी ठंड, आज से कम होगा कोहरा
सुबह कोहरा व उत्तरी हवाओं के असर से शनिवार की तुलना में रविवार को कोलकाता का तापमान और गिर गया.
संवाददाता, कोलकाता
सुबह कोहरा व उत्तरी हवाओं के असर से शनिवार की तुलना में रविवार को कोलकाता का तापमान और गिर गया. रविवार सुबह कोलकाता में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. इसके साथ ही कोलकाता समेत उत्तर और दक्षिण बंगाल के कई जिले सुबह से ही कोहरे की चादर में लिपटे रहे. हालांकि शनिवार से तस्वीर कुछ बदल गयी. महानगर वासियों को दिन भर ठंडी उत्तर-पूर्वी हवा की ठिठुरन महसूस हुई.
अलीपुर मौसम विभाग ने बताया कि अभी कड़ाके की ठंड के लिए कुछ और इंतजार करना पड़ेगा. क्रिसमस के दौरान तापमान में फिर से कमी आ सकती है. उसके बाद पारा धीरे-धीरे गिरना शुरू हो जायेगा. क्रिसमस से लेकर साल के आखिर तक तापमान कम रह सकता है. मौसम विभाग ने कहा है कि सोमवार से कोहरा कम होने लगेगा.
शनिवार को कोलकाता का न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस था. इसकी तुलना में रविवार सुबह तापमान में लगभग दो डिग्री की गिरावट आयी. राज्य के अन्य जिलों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. रविवार सुबह कोलकाता में न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.7 डिग्री कम था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
