उत्तर बंगाल दौरे पर गयीं सीएम, कहा- सरकार ने शुरू कर दिया है पुनर्निर्माण कार्य
जिनके घर टूट गये हैं, उनके लिए एक लाख 20 हजार की मुआवजा राशि तय कर दी गयी है
जिनके घर टूट गये हैं, उनके लिए एक लाख 20 हजार की मुआवजा राशि तय कर दी गयी है
कोलकाता. राज्य सरकार केंद्र की मदद पर निर्भर नहीं है. राज्य सरकार ने अपनी पहल पर आपदाग्रस्त दार्जिलिंग सहित अन्य इलाकों में पुनर्निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. रविवार को उत्तर बंगाल रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ये बातें कहीं. उत्तर बंगाल में आयी आपदा के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को स्थिति की समीक्षा करने के बाद कोलकाता लौट आयी थीं. तीन दिन बाद रविवार को वह फिर उत्तर बंगाल दौरे पर गयीं. उनका अलीपुरदुआर में एक प्रशासनिक बैठक का कार्यक्रम है. मुख्यमंत्री रविवार को दोपहर में करीब 1.45 बजे कोलकाता हवाई अड्डे पहुंचीं. वहां उन्होंने पत्रकारों से कहा, “मुझे एक समीक्षा बैठक करनी है. उत्तर बंगाल के प्रभावित इलाकों में पुनर्निर्माण कार्य शुरू हो गया है. जिनके घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, उनके घर बनाये जायेंगे. प्रत्येक पीड़ित परिवार के लिए एक लाख 20 हजार रुपये आवंटित किये गये हैं. ” मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आपदा प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री पहुंचा दी गयी है. रोहिणी इलाके में पुनर्निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. मिरिक में ढहे पुल की मरम्मत 7-8 दिनों में कर दी जायेगी. मुख्यमंत्री ने कहा, “उत्तर बंगाल में आपदा के दौरान अच्छा काम करनेवालों को पुरस्कृत किया जायेगा. आपदा में कई दस्तावेज नष्ट हो गये हैं. इसके लिए जल्द कदम उठाये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
