सीएम ने मदर टेरेसा को दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मदर टेरेसा की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की.
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मदर टेरेसा की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने मंगलवार सुबह ट्वीट कर कहा कि मदर टेरेसा शांति और मानवता की प्रतीक थीं. मुख्यमंत्री ने लिखा कि इंसानियत के प्रति प्रेम किस ऊंचाई तक जा सकता है और सेवा कितनी निस्वार्थ हो सकती है, यह दुनिया को मदर टेरेसा ने दिखाया. उन्होंने कहा कि मदर टेरेसा का जीवन और कार्य दुनिया भर के अनगिनत लोगों की तरह उन्हें भी प्रेरित करता है कि जाति, धर्म और समुदाय की सीमाओं से ऊपर उठकर सबकी भलाई के लिए कार्य किया जाये. ममता बनर्जी ने अपने ट्वीट में यह भी उल्लेख किया कि उन्हें सौभाग्य प्राप्त हुआ था कि वह मदर टेरेसा के सान्निध्य में आ सकीं और उनके साथ काम करने का अवसर मिला. उन्होंने कहा कि राज्य में खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य सुरक्षा और सामाजिक सुरक्षा से जुड़े अनेक कार्यों के पीछे मदर टेरेसा से मिली प्रेरणा ही प्रमुख रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
