रिजवानुर रहमान के परिजनों से मिलीं सीएम

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी पार्क सर्कस स्थित रिजवानुर के घर पर करीब 30 मिनट रहे.

By GANESH MAHTO | April 1, 2025 1:24 AM

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को ईद-उल-फितर के दिन रिजवानुर रहमान के घर पहुंचीं और परिवार के सदस्यों को उपहार सौंपे. वर्ष 2007 में राज्य में वाम मोर्चा के सत्ता में रहने के दौरान रिजवानुर रहमान की अस्वाभाविक मौत हो गयी थी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी पार्क सर्कस स्थित रिजवानुर के घर पर करीब 30 मिनट रहे. वर्ष 2007 में रिजवानुर की मौत के बाद ममता बनर्जी ने बुद्धदेव भट्टाचार्य के नेतृत्व वाली राज्य की तत्कालीन वाम मोर्चा सरकार के खिलाफ आंदोलन का नेतृत्व किया था और इस मामले की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) जांच की मांग की थी. रिजवानुर एक उद्योगपति की बेटी से शादी के एक महीने बाद कोलकाता में रेल की पटरी के पास मृत पाये गये थे. मुख्यमंत्री ने रिजवानुर के घर पर उनकी मां और उनके भाई रुकबानुर रहमान से बात की, जो टीएमसी के विधायक भी हैं. ममता बनर्जी ने रिजवानुर को श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री बनर्जी अपने वाहन से उतरने के बाद करीब एक किलोमीटर पैदल चलीं और स्थानीय लोगों को ईद-उल-फितर की बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है