मकर संक्रांति, पाेंगल व माघ बिहू पर सीएम ने दीं शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर देश के विभिन्न हिस्सों में मनाये जाने वाले प्रमुख त्योहारों मकर संक्रांति, पोंगल और माघ बिहू के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं.

By AKHILESH KUMAR SINGH | January 15, 2026 2:18 AM

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर देश के विभिन्न हिस्सों में मनाये जाने वाले प्रमुख त्योहारों मकर संक्रांति, पोंगल और माघ बिहू के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं. सीएम ने मकर संक्रांति पर अपनी शुभकामनाएं दी हैं. इसके साथ ही पोंगल की शुभकामनाएं देते हुए ममता बनर्जी ने अपने पोस्ट में कहा कि यह शुभ अवसर उनके तमिल भाइयों और बहनों के जीवन में उत्तम स्वास्थ्य, खुशहाली और समृद्धि लेकर आये. उन्होंने कामना की कि यह पर्व सभी के जीवन में आनंद और सौभाग्य का संचार करे. वहीं, माघ बिहू के अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह रंग-बिरंगा त्योहार लोगों के जीवन में नयी उमंग और उत्साह लेकर आये. उन्होंने आशा व्यक्त की कि माघ बिहू समाज में आपसी सौहार्द्र और साझा खुशी की भावना को और मजबूत करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है