सीएम ने निजी स्कूलों से गर्मी की छुट्टी घोषित करने को कहा

मुख्यमंत्री ने मीडिया संस्थानों को भी जिम्मेदारी की याद दिलाते हुए कहा कि यह समय सच्ची पत्रकारिता का है, न कि टीआरपी के लिए सनसनी फैलाने का.

By AKHILESH KUMAR SINGH | May 8, 2025 1:25 AM

संवाददाता, कोलकाता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को राज्य के निजी स्कूलों से ग्रीष्मकालीन छुट्टियाें की घोषणा करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस बारे में कोई विज्ञप्ति जारी नहीं कर सकती है. लेकिन हमारा निजी स्कूल प्रबंधकों से आग्रह है कि वह रबींद्र जयंती(नौ मई) के दिन से गर्मियों की छुट्टियां घोषित कर दें. उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी में वह नहीं चाहतीं कि बच्चे स्कूल जायें. राज्य सरकार के स्कूलों में पहले ही छुट्टी की घोषणा की जा चुकी है. राज्य सचिवालय ‘नबान्न’ में सुश्री बनर्जी ने कहा कि बाजार में महंगाई न बढ़े, इसकी निगरानी करने के लिए वह गुरुवार शाम नबान्न में एग्रो मार्केटिंग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी. इस बैठक में राज्य सरकार द्वारा महंगाई नियंत्रित करने के लिए गठित टास्क फोर्स के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ कारोबारी इस प्रकार के माहौल का फायदा उठाते हुए जमाखोरी करते हैं. इससे निबटने के लिए राज्य सरकार अभियान चलायेगी.

मुख्यमंत्री ने मीडिया संस्थानों को भी जिम्मेदारी की याद दिलाते हुए कहा कि यह समय सच्ची पत्रकारिता का है, न कि टीआरपी के लिए सनसनी फैलाने का. न्यूज चैनल हो या फेसबुक तथा यूट्यूब के माध्यम से कोई भी अगर इस समय फेक न्यूज फैलाता है, तो उसके खिलाफ एक्शन होगा. यह गलत न्यूज देने का समय नहीं है, ये सही खबर दिखाने का समय है. उन्होंने सभी से यह भी अनुरोध किया कि कोई भी चैनल अभी डिबेट (बहस) में किसी को न बिठाये, इससे गलत जानकारी फैल सकती है. पत्रकारों को भी यदि कोई घटना आदि के बारे में अभी कोई सूचना मिलती है, तो वे हमारे साथ इसकी जानकारी साझा करें.

इसके लिए जल्द ही राज्य सरकार की तरफ से एक नंबर दिया जायेगा,जहां रिपोर्टर्स कोई भी खबर भेज सकते हैं, जिसकी सत्यता की जांच होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है