ठाकुरनगर कांड : अरेस्ट हुआ शांतनु ठाकुर का एक समर्थक
केंद्रीय राज्य मंत्री एवं भाजपा सांसद शांतनु ठाकुर के एक बयान को लेकर ठाकुरनगर स्थित ठाकुरबाड़ी के सामने हुए हंगामे और दो राजनीतिक दलों के समर्थकों के बीच हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने गुरुवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
बनगांव.
केंद्रीय राज्य मंत्री एवं भाजपा सांसद शांतनु ठाकुर के एक बयान को लेकर ठाकुरनगर स्थित ठाकुरबाड़ी के सामने हुए हंगामे और दो राजनीतिक दलों के समर्थकों के बीच हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने गुरुवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान बरुण विश्वास के रूप में हुई है, जो बागदा थाना क्षेत्र के पुरातन हेलेंचा का निवासी बताया गया है. पुलिस के अनुसार, बुधवार को हुई घटना के बाद तृणमूल सांसद ममता बाला ठाकुर ने गाइघाटा थाने में शांतनु ठाकुर के 13 समर्थकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. उसी शिकायत के आधार पर जांच करते हुए पुलिस ने शांतनु ठाकुर के एक समर्थक को गिरफ्तार किया है. हालांकि, गिरफ्तार आरोपी बरुण विश्वास ने मीडिया के सामने दावा किया है कि वह शांतनु ठाकुर का समर्थक होने के कारण जानबूझकर फंसाया गया है. उसका कहना है कि वह घटना के समय मौके पर मौजूद नहीं था. गौरतलब है कि सोमवार को केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने बनगांव के गड़ापोता में आयोजित एक रैली के दौरान कहा था कि उन्हें एसआइआर से कोई आपत्ति नहीं है. उन्होंने कहा था कि यदि भारत सरकार के साथ सहयोग के लिए एसआइआर को मानना आवश्यक है, तो उसे मानने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. इसी संदर्भ में उन्होंने यह भी बयान दिया था कि अगर 50 लाख रोहिंग्या, बांग्लादेशी मुस्लिम और पाकिस्तानी मुस्लिमों को बाहर करने के लिए मेरे समुदाय के एक लाख लोगों को वोट से वंचित होना पड़े, तो इससे क्या फर्क पड़ता है?” इस बयान के विरोध में बुधवार को तृणमूल सांसद ममता बाला ठाकुर समर्थित ऑल इंडिया मतुआ महासंघ ने विरोध रैली निकाली और शांतनु ठाकुर के घर तक पहुंचे.इसी दौरान दोनों नेताओं के समर्थकों के बीच तीखी झड़प और मारपीट हो गयी. आरोप है कि इस दौरान ममता बाला ठाकुर समर्थित मतुआ समुदाय के एक समर्थक की जमकर पिटाई की गयी. दोनों नेताओं ने एक-दूसरे के समर्थकों पर हमले के आरोप लगाये हैं. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच जारी है और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
