तृणमूल के दो गुटों में टकराव
नदिया जिले के गयेशपुर में तृणमूल कांग्रेस के भीतर गुटबाजी एक बार फिर सामने आ गयी है.
शहर अध्यक्ष मारन डे के खिलाफ पोस्टर लगाकर सड़क जाम
प्रतिनिधि, कल्याणी.
नदिया जिले के गयेशपुर में तृणमूल कांग्रेस के भीतर गुटबाजी एक बार फिर सामने आ गयी है. शुक्रवार को शहर अध्यक्ष मारन डे के खिलाफ नाराज तृणमूल कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. वार्ड नंबर 17 में माहौल तनावपूर्ण रहा. प्रदर्शनकारियों ने पोस्टर लगाकर लिखा, ‘मारन डे मरें, आम आदमी जीते.’
आरोप–प्रत्यारोप में बढ़ा विवाद
नाराज गुट का आरोप है कि करीब 300 परिवार पिछले सात वर्षों से सरकारी जमीन पर रह रहे हैं और उन्हें वहीं रहने का भरोसा शहर अध्यक्ष मारन डे ने दिया था. अब जमीन खाली करने की चेतावनी दी जा रही है, जिससे लोगों में आक्रोश है. दूसरी ओर शहर अध्यक्ष मारन डे ने इन आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद बताया. पार्षद कंचन घोष ने भी गुटबाजी से इनकार किया. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए माहौल को और गर्म कर दिया.
एसआइआर विवाद और राजनीतिक संदेश : स्थानीय स्तर पर एसआइआर मुद्दे को लेकर भी तृणमूल के दोनों गुटों में मतभेद उभर आये हैं. वहीं वरिष्ठ तृणमूल नेता सौगत रॉय ने हाल ही में कहा था कि पार्टी के अंदर मतभेद हो सकते हैं, लेकिन इसे सार्वजनिक कर संगठन को कमजोर करना ठीक नहीं है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से चुनाव को ध्यान में रखते हुए एकजुट होकर लक्ष्य हासिल करने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
