फर्जी नियुक्ति पत्र मामले में सिविक वॉलंटियर गिरफ्तार

झाड़ग्राम जिले के जामबनी थाना क्षेत्र के मुड़ाकाटी गांव से नौकरी के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र देने के आरोप में एक सिविक वालंटियर दीपेंदु पाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

By SUBODH KUMAR SINGH | November 25, 2025 12:23 AM

जामबनी थाना क्षेत्र में दंपती से लाखों की ठगी का आरोप

प्रतिनिधि, खड़गपुर

झाड़ग्राम जिले के जामबनी थाना क्षेत्र के मुड़ाकाटी गांव से नौकरी के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र देने के आरोप में एक सिविक वालंटियर दीपेंदु पाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया. वह जामबनी थाने में सिविक वाॅलंटियर पद पर कार्यरत था. जामबनी ब्लॉक के नौ नंबर अंचल में पथश्री प्रकल्प के तहत सड़क निर्माण की निगरानी के लिए पश्चिम मेदिनीपुर जिले के डेबरा थाना क्षेत्र के लोआदा निवासी एक शख्स ने मुड़ाकाटी गांव में किराये का मकान लिया था. मकान मालिक के बेटे के जरिए उसकी परिचय दीपेंदु से हुआ.

लालच देकर वसूले रुपये: आरोप है कि दीपेंदु ने किरायेदार की पत्नी से पश्चिम मेदिनीपुर जिला परिषद में ग्रुप डी की नौकरी दिलाने का झांसा देकर 1 लाख 45 हजार रुपये लिये. इसके बाद महिला को पब्लिक सर्विस कमीशन की मेल आइडी से फर्जी ईमेल भेजकर इंटरव्यू के लिए बुलाया गया. बाद में सरकारी दस्तावेज पर मोहर लगाकर नकली नियुक्ति पत्र भी सौंपा गया.

दो चरणों में वसूली और खुलासा: दंपती ने आरोप लगाया कि फर्जी नियुक्ति पत्र दिखाकर दीपेंदु ने दोबारा पैसे मांगे और 27 मार्च को एक अन्य महिला के खाते में 13,000 रुपये जबरन जमा करवाये. कुल मिलाकर दंपति ने दो चरणों में 1 लाख 58 हजार रुपये दिये. कुछ दिनों बाद जब वे उन दस्तावेजों के साथ पश्चिम मेदिनीपुर जिला परिषद पहुंचे तो उन्हें धोखे का पता चला. इसके बाद उन्होंने जामबनी थाने में लिखित शिकायत करायी.

आरोपी हिरासत में, जांच जारी: शिकायत के आधार पर पुलिस ने दीपेंदु को गिरफ्तार कर लिया. न्यायाधीश के निर्देशानुसार आरोपी को पुलिस हिरासत में रखा गया है. पुलिस यह जांच कर रही है कि इस मामले में और कौन-कौन शामिल हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है