कोलकाता में सीआइआइ ब्रांड कॉन्क्लेव 17 दिसंबर को

देशभर से 400 से अधिक प्रतिनिधि होंगे शामिल

By SANDIP TIWARI | October 16, 2025 10:38 PM

देशभर से 400 से अधिक प्रतिनिधि होंगे शामिल

वैश्विक ब्रांड गुरु डॉ एरिच जोआचिमस्थलर करेंगे मेजबानी

कोलकाता. कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआइआइ) के 24वें ब्रांड कॉन्क्लेव 2025 का आयोजन 17 दिसंबर को कोलकाता में किया जायेगा. गुरुवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में सीआइआइ ने बताया कि इस वर्ष के कॉन्क्लेव में देशभर से 400 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे, जिनमें शीर्ष मार्केटिंग लीडर, उद्यमी, निवेशक और नवप्रवर्तक शामिल होंगे. कार्यक्रम की मेजबानी प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय ब्रांड रणनीतिकार, नवाचार विशेषज्ञ और लेखक डॉ एरिच जोआचिमस्थलर करेंगे, जो विवाल्डी के सीइओ भी हैं. वह ‘एआइ व्यवसायों और ब्रांडों के लिए मूल्य कैसे सृजित करता है’ विषय पर एक दिवसीय मास्टरक्लास का नेतृत्व करेंगे. इसमें बताया जायेगा कि किस तरह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) ब्रांडिंग और मार्केटिंग की दिशा को बदल रहा है तथा विकास को नयी गति दे रहा है. प्रेस वार्ता के दौरान ‘ब्रांड कलेक्टर’ का भी औपचारिक शुभारंभ किया गया. यह एक विशेष मंच है जो ब्रांड उत्कृष्टता को बढ़ावा देने और वैश्विक ब्रांड विचारकों की अंतर्दृष्टि को साझा करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है. टाटा स्टील लिमिटेड के सर्विस व सॉल्यूशन प्रमुख तथा सीआइआइ मार्केटिंग एवं ब्रांड टास्क फोर्स (पूर्वी क्षेत्र) के सह-अध्यक्ष अनिमेष रॉय ने कहा, “डॉ जोआचिमस्थलर की उपस्थिति इस कॉन्क्लेव के लिए एक नया अध्याय साबित होगी. ब्रांड इकोसिस्टम की उनकी गहरी समझ प्रतिभागियों को अभूतपूर्व सीख देगी.” कुचिना होममेकर्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक नमित बाजोरिया ने ब्रांड कलेक्टर अंक के अनावरण की घोषणा की.

, जिसमें अल रीस, डेविड एकर, जीन-नोएल काफरर, केविन लेन केलर, निकोलस इंड, डेविड मीरमैन स्कॉट और मार्टिन लिंडस्ट्रॉम जैसे वैश्विक ब्रांड विशेषज्ञों के विचार शामिल हैं. सीआइआइ वेस्ट बंगाल काउंसिल के वाइस चेयरमैन और वुडलैंड्स अस्पताल के प्रबंध निदेशक एवं सीइओ रूपक बरुआ ने कहा कि ब्रांड कॉन्क्लेव का उद्देश्य हमेशा से अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन और विचार-विनिमय को प्रोत्साहित करना रहा है. सीआइआइ भारतीय विपणन जगत के ज्ञानकोष को समृद्ध करने और ब्रांड सोच के विकास में निरंतर योगदान देता रहेगा.

आगामी सीआइआइ ब्रांड कॉन्क्लेव 2025 को एक समृद्ध और प्रेरक आयोजन के रूप में देखा जा रहा है, जो भारत के व्यावसायिक समुदाय को एआइ-आधारित ब्रांड नवाचार पर वैश्विक दृष्टिकोण प्रदान करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है