एक सिगरेट बन गयी काल ले ली आइटी कर्मी की जान

वह सॉल्टलेक के एक आइटी कंपनी में काम करता था. रविवार की रात करीब 11:00 बजे भोजन करने के बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया था.

By GANESH MAHTO | April 15, 2025 12:54 AM

बारासात. एक सिगरेट की लत जिंदगी के लिए कॉल बन गयी. सिगरेट से बिस्तर पर आग लग गयी और घर में एक कमरे में सो रहे आइटी कर्मी की झुलसने से मौत हो गयी. घटना उत्तर 24 परगना जिले के अशोकनगर नगरपालिका के 16 नंबर वार्ड के अग्रदूत क्लब संलग्न इलाके की है. पुलिस के मुताबिक, मृतक का नाम वितान कुंडू (37) है. वह सॉल्टलेक के एक आइटी कंपनी में काम करता था. रविवार की रात करीब 11:00 बजे भोजन करने के बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया था. सोमवार सुबह 11 बजे के बाद भी जब घर का दरवाजा नहीं खुला तो घरवालों को संदेह हुआ. घरवालों ने काफी देर तक आवाज लगायी, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं देने पर अंत में दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर से धुआं निकल रहा था. घर में बिस्तर जल गया था और वह भी बिस्तर पर झुलसे हालत में पड़ा था. झुलसे हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. खबर पाकर मौके पर अशोकनगर थाने की पुलिस पहुंची. प्राथमिक जांच में पुलिस को कमरे में बिस्तर से सिगरेट के जले अंश मिले. प्राथमिक जांच में पुलिस का मानना है सिगरेट से ही बिस्तर में आग लगी और घर में एसी होने के कारण चारों तरफ से कमरा पूरी तरह से बंद था, जिस वजह से घटना के दौरान किसी को पता भी नहीं चल पाया. घटना के बाद से परिवार वालों में शौक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है