चुंचुड़ा : मित्र बागान इलाके में वृद्धा के मकान में लगी आग

सोमवार सुबह परिचारिका ने फ्रिज की ओर से काला धुआं निकलते देखा.

By GANESH MAHTO | December 23, 2025 1:34 AM

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दमकल की तत्परता से स्थिति नियंत्रित

हुगली. चुंचुड़ा नगरपालिका के वार्ड-10 अंतर्गत मित्र बागान इलाके में सोमवार सुबह एक वृद्धा के घर में अचानक आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. प्राथमिक तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग 80 वर्षीय माया पाल के मकान में लगी, जहां फिलहाल वह अपनी एक परिचारिका के साथ रहती हैं. बताया गया कि सोमवार सुबह परिचारिका ने फ्रिज की ओर से काला धुआं निकलते देखा. स्थिति की गंभीरता को समझते हुए उन्होंने तुरंत स्थानीय लोगों को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही स्थानीय निवासियों ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाने का प्रयास शुरू किया.

घटना की जानकारी स्थानीय पार्षद मौसमी माझी को दी गयी, जो मौके पर पहुंचीं और तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया. सूचना पाते ही दमकल विभाग की एक गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है