चितपुर : वृद्ध दंपती पर हमले के आरोप में दो बेटे हुए गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार, राजा मनींद्र रोड निवासी सुरजीत चौधरी और अभिजीत चौधरी को चितपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
कोलकाता. चितपुर थाना क्षेत्र में दो बेटों द्वारा अपने वृद्ध माता-पिता की बेरहमी से पिटायी की दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. गंभीर रूप से घायल पिता इस वक्त अस्पताल की आइसीयू में हैं. घटना को लेकर इलाके में सनसनी व आक्रोश है. पुलिस के अनुसार, राजा मनींद्र रोड निवासी सुरजीत चौधरी और अभिजीत चौधरी को चितपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों पर अपने माता-पिता की हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार, वृद्ध दंपती तपन चौधरी और उनकी पत्नी अपने दोनों पुत्रों के साथ रहते हैं. दोनों की उम्र अधिक है और स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं हैं. रात में सोने के लिए डॉक्टर की सलाह पर उन्हें दवा लेनी पड़ती है. आरोप है कि इसी दौरान दोनों बेटों ने मिलकर मां-बाप की बुरी तरह पिटायी की, जिसमें पिता तपन चौधरी की की हड्डी टूट गयी और पूरे शरीर पर गंभीर चोटें आयीं. फिलहाल वह आइसीयू में हैं. वृद्ध मां को भी पीटा गया था. कुछ दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद उन्हें हाल ही में छुट्टी दी गयी है. गिरफ्तार दोनों भाइयों का दावा है कि उनके माता-पिता नींद की अधिक दवा लेते हैं और बेहोशी में गिर जाने से उन्हें चोट आयी होगी. हालांकि, पुलिस इस तर्क को विश्वसनीय नहीं मान रही है. मामले की जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
