चिनार पार्क : होटल में मिला बीएसएफ जवान का शव
विधाननगर के चिनार पार्क स्थित एक होटल के कमरे से पंजाब के सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान का शव बरामद किया गया है.
पंजाब के सुल्तानपुर का था रहनेवाला
संवाददाता, कोलकाताविधाननगर के चिनार पार्क स्थित एक होटल के कमरे से पंजाब के सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान पंजाब के सुल्तानपुर के रहने वाले मंगल ढिल्लो के रूप में हुई है. पुलिस ने सोमवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है होटल प्रबंधन ने बताया कि ढिल्लो तीन अगस्त को होटल में ठहरा था. वह छुट्टी पर था और उसे दिल्ली में ड्यूटी ज्वाइन करनी थी. पिछले दो दिनों से उसके कमरे से कोई आवाज नहीं आ रही थी, जिसके बाद होटल के कर्मचारियों को शक हुआ. उन्होंने तुरंत एयरपोर्ट थाने को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे का दरवाजा खोला, तो मंगल ढिल्लो का शव फर्श पर पड़ा मिला. कमरे से शराब की कुछ बोतलें भी बरामद हुई हैं. पुलिस के अनुसार, शव सड़ने लगा था, लेकिन एसी लगातार चलने के कारण बदबू बाहर नहीं आ रही थी. शुरुआती जांच में पुलिस को आशंका है कि अत्यधिक शराब के सेवन से उनकी मौत हुई है. हालांकि, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे मौत की असली वजह का पता चल सकेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
