पुलिस कार्रवाई नहीं करती, तो भाजपा करेगी ट्रीटमेंट
मालदा उत्तर से भाजपा सांसद खगेन मुर्मू और सिलीगुड़ी से विधायक शंकर घोष पर नागराकाटा में बाढ़ पीड़ितों से मिलने के दौरान हुए हमलों को लेकर बालुरघाट से सांसद और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा.
कोलकाता
. मालदा उत्तर से भाजपा सांसद खगेन मुर्मू और सिलीगुड़ी से विधायक शंकर घोष पर नागराकाटा में बाढ़ पीड़ितों से मिलने के दौरान हुए हमलों को लेकर बालुरघाट से सांसद और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा.बुधवार को वह सिलीगुड़ी के एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे खगेन मुर्मू और शंकर घोष से मिलने पहुंचे, जहां उन्होंने उनसे बात की और उनका हालचाल जाना. बाद में पत्रकारों से बात करते हुए सुकांत मजूमदार ने चेतावनी दी कि अगर पुलिस हमले के आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है, तो भाजपा उनके साथ अपने तरीके से व्यवहार करेगी. सुकांत ने कहा कि खगेन मुर्मू के चेहरे की हड्डी टूट गयी है. बहुत खून बहा है. उन पर राजनीतिक हिंसा के तहत हमला किया गया. शंकर घोष से बात करने पर मुझे पता चला कि जिन लोगों ने उन पर हमला किया, उन्होंने खुलेआम खुद को दीदी का सिपाही बताया और यह भी कहा कि भाजपा यहां क्यों आयेगी. क्या यह पाकिस्तान है, जहां भाजपा नहीं जा सकती?श्री मजूमदार ने कहा : हम साफ कर देना चाहते हैं कि अगर पुलिस सांसदों और विधायकों पर हुए हमलों में जिनके नाम और तस्वीरें सामने आयी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है, तो भाजपा उनके साथ वैसा ही सलूक करेगी. उन्होंने कहा कि खगेन मुर्मू, शंकर घोष और बापी गोस्वामी वहां बाढ़ पीड़ितों से मिलने गये थे. उन पर हमला हुआ और ममता बनर्जी यहां आकर ड्रामा कर रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
