जमीन के नाम पर 2.39 करोड़ की ठगी, तीन पर मामला दर्ज
ग्रामीण हावड़ा के पांचला में जमीन दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है.
चेक बाउंस होने पर खुली ठगी की पोल, जांच में जुटी पुलिस
संवाददाता, हावड़ा.
ग्रामीण हावड़ा के पांचला में जमीन दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. कोलकाता स्थित यूनिक सेल्स ऑर्गेनाइजेशन नामक निजी कंपनी ने तीन लोगों के खिलाफ पांचला थाने में शिकायत दर्ज करायी है. आरोपियों के नाम आलोक भूनिया, मानिक भूनिया और प्रताप भूनिया बताये गये हैं. कंपनी की ओर से दर्ज शिकायत के अनुसार, वर्ष 2021 में व्यवसाय के विस्तार के लिए जमीन की तलाश की जा रही थी. इसी दौरान आलोक भूनिया ने पांचला में जमीन उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया. उसने कंपनी अधिकारियों को जमीन दिखाने के बाद अपने सहयोगियों मानिक और प्रताप भूनिया से भी मिलवाया.
इसके बाद कंपनी ने बतौर अग्रिम भुगतान आलोक को दो करोड़ 39 लाख रुपये सौंप दिये. आरोप है कि रुपये लेने के बाद भी कंपनी को जमीन नहीं दी गयी. जब कंपनी ने रकम वापस मांगी, तो आलोक ने एक चेक थमा दिया. लेकिन बैंक में जमा करने पर वह चेक बाउंस हो गया. इसके बाद कंपनी ने पुलिस में मामला दर्ज कराया. खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
