प्रश्नपत्र देने का झांसा देकर लाखों की ठगी, सिविक वॉलंटियर अरेस्ट
राज्य पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र देने का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
बशीरहाट. राज्य पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र देने का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. घटना उत्तर 24 परगना के बशीरहाट थाना क्षेत्र की है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी का नाम गणेश बछार है. वह बशीरहाट हाइ स्कूल ग्राउंड इलाके का निवासी है.
रविवार को राज्य में पुलिस कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा हुई. आरोपी ने इस परीक्षा में बैठने वाले कई लोगों को पहले ही प्रश्नपत्र देने का झांसा देकर लाखों रुपये लिये. लेकिन परीक्षा नजदीक आने के बाद भी पेपर नहीं मिलने और न ही दिये गये रुपये वापस मिलने से तंग आकर कई लोगों ने बशीरहाट थाने में शिकायत दर्ज करायी. मामला का पता चलते ही गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को पता चला कि बशीरहाट के ही कुछ लोग पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा दे रहे हैं, जिन्हें पहले ही प्रश्न पत्र मिल चुका है, इसके बाद ही पुलिस ने उन लोगों को बुलाकर पूछताछ शुरू की. फिर उनसे पूछताछ में ही पुलिस को पता चला कि बशीरहाट थाने के एक सिविक वॉलंटियर ही लोगों को प्रश्न पत्र देने के नाम पर ठगी कर रहा है, लोगों से पैसे ले रहा है. उसने पैसे लेकर किसी को पेपर नहीं दिये. आरोपी से कई बार कॉन्टैक्ट करने पर भी वह प्रश्नपत्र नहीं दिया और न ही पैसे वापस किया. इसके बाद पुलिस ने शनिवार की रात गणेश को गिरफ्तार किया. पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
पुलिस पता लगा रही है कि आरोपी ने इस तरह से कितने लोगों से पैसे ठगी किये हैं. उसके साथ और कौन-कौन इस धंधे में लिप्त रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
