81 दिन बाद भी नहीं दायर हुई चार्जशीट
कृष्णनगर एसपी कार्यालय के सामने धरने पर बैठे मृत तमन्ना के माता-पिता
कृष्णनगर एसपी कार्यालय के सामने धरने पर बैठे मृत तमन्ना के माता-पिता
कल्याणी. 81 दिन बीत चुके हैं, लेकिन तमन्ना की हत्या की चार्जशीट अभी तक दायर नहीं हुई है. गुरुवार को मृत तमन्ना के माता-पिता कृष्णानगर एसपी से मिलने गये. कथित तौर पर, उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया. यही नहीं, उनके सामने ही कार्यालय का दरवाजा भी बंद कर दिया गया. इसके बाद, तमन्ना के माता-पिता कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गये. गौरतलब है कि बीते दिनों कालीगंज उपचुनाव में सत्तारूढ़ दल द्वारा फेंके गये बम की चपेट में आने से चौथी कक्षा की छात्रा तमन्ना खातून की मौत हो गयी थी. इस घटना में 24 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी थी, लेकिन तमन्ना की मां का आरोप है कि वह कई बार शिकायत दर्ज कराने और सबूत देने थाने गयीं, लेकिन पुलिस ने कोई खास कार्रवाई नहीं की. उल्टे, पुलिस आरोपियों को ही गवाह बना रही है. दो महीने से ज्यादा समय बीत चुका है. इस दिन तमन्ना की मां ने कहा : आज मेरी बेटी यहां नहीं है. हम बस यही चाहते हैं कि दोषियों को सजा मिले. लेकिन 81 दिन बाद भी पुलिस ने चार्जशीट नहीं दायर की. अब वे हमें एसपी से भी मिलने नहीं दे रहे हैं. हमारे मुंह पर दरवाजा बंद किया जा रहा है. ऐसे में हम कहां जायें?
तमन्ना के पिता, मां और उनके कुछ रिश्तेदारों ने करीब एक घंटे तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने धरना दिया. उनके हाथों में मुझे न्याय चाहिए लिखी तख्तियां थीं. इससे पहले, तमन्ना की मां ने कहा था कि पुलिस पर भरोसा न होने के कारण वह कलकत्ता उच्च न्यायालय जायेंगी. उन्होंने मामले की सीबीआइ जांच की मांग की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
