कोन्नगर में कालीपूजा विसर्जन के दौरान हुआ बवाल, चार जख्मी

घटना में भाजपा के स्थानीय अध्यक्ष आकाश राय सहित चार लोग घायल हुए हैं.

By SANDIP TIWARI | October 25, 2025 11:37 PM

हुगली. कालीपूजा विसर्जन के दौरान शनिवार देर रात कोन्नगर साधु घाट इलाके में भाजपा व तृणमूल कांग्रेस समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. घटना में भाजपा के स्थानीय अध्यक्ष आकाश राय सहित चार लोग घायल हुए हैं. भाजपा का आरोप है कि बिना किसी उकसावे के तृणमूल समर्थकों ने उन पर हमला किया. किसी का सिर फटा, किसी की पीठ पर चोटें आयीं, यहां तक कि कपड़े भी फाड़े गये. सूत्रों के अनुसार, एक पूजा कमिटी की प्रतिमा विसर्जन के समय विवाद की शुरुआत हुई. भाजपा का कहना है कि यह हमला राजनीतिक कारणों से किया गया, जबकि तृणमूल ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि यह पड़ोसी के बीच आपसी झगड़ा था. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस के अनुसार मारपीट की एक घटना हुई है. केस दर्ज कर लिया गया है और कानूनन कार्रवाई की जायेगी. तृणमूल के जिलाध्यक्ष अरिंदम गुईन ने कहा : यह घटना राजनीतिक नहीं है. इसे रंग देने की कोशिश की जा रही है. पुलिस प्रशासन दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि राज्य में जनसमर्थन खोने के बाद भाजपा अब हर घटना को राजनीतिक रंग देकर लोगों को भ्रमित कर रही है. इलाके में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है