गैस सिलिंडर लदी गाड़ी पलटने से अफरा-तफरी

जिले के मगरा में शुक्रवार को बड़ा हादसा टल गया.

By SUBODH KUMAR SINGH | September 20, 2025 1:34 AM

हुगली. जिले के मगरा में शुक्रवार को बड़ा हादसा टल गया. जानकारी के अनुसार, मगरा स्थित एक गैस सर्विस स्टेशन से 45 प्राकृतिक (सीएनजी) गैस सिलिंडर लदी एक गाड़ी उलबेड़िया की ओर जा रही थी. मगरा रेल ओवरब्रिज से उतरते समय चालक गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा और वाहन जोरदार धमाके के साथ पलट गया. गाड़ी के पलटते ही कई सिलिंडरों से गैस रिसाव शुरू हो गया, इससे चारों ओर हड़कंप मच गया. तत्काल सड़क पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गयी तथा आसपास की दुकानें और पटरी की दुकानें बंद कर दी गयीं. सूचना पाकर मगरा थाने की पुलिस और दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची. घंटों मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया गया. गनीमत रही कि कोई विस्फोट नहीं हुआ और बड़ा हादसा टल गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है