2026 में बंगाल में बदलाव भी होगा और बदला भी : शुभेंदु

बीजपुर में भाजपा की एक रैली के पश्चात आयोजित एक सभा में शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि 2026 में पश्चिम बंगाल में बदलाव भी होगा और बदला भी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 14, 2025 1:15 AM

प्रतिनिधि, बैरकपुर

राज्य विधानसभा में विरोधी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल सरकार पर जमकर हमला बोला. बुधवार को बीजपुर में भाजपा की एक रैली के पश्चात आयोजित एक सभा में श्री अधिकारी ने कहा कि 2026 में पश्चिम बंगाल में बदलाव भी होगा और बदला भी. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी कहती हैं कि बदला नहीं बदलाव चाहिए, लेकिन 2026 में भाजपा बदलाव भी करेगी और बदला भी लेगी.

मालूम हो कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सत्ता में आने के बाद अक्सर यह कहते सुना गया है कि तृणमूल बदला नहीं बदलाव चाहती है. श्री अधिकारी ने तृणमूल सरकार की नयी योजना ””आमादेर पाड़ा आमादेर समाधान”””” पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 2026 में बंगाल में जनता कहेगी ””आमार पाड़ा तृणमूल छाड़ा””. श्री अधिकारी ने कहा कि धार्मिक कारणों से बांग्लादेश से इस देश में आये किसी भी हिंदू को कोई नुकसान नहीं होने देंगे. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि बांग्लादेश से देश में प्रवेश करनेवाले रोहिंगया लोगों को गिरफ्तार करके उनके देश वापस भेज दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है