पूजा में बारिश के आसार अगले दो दिनों में भी वर्षा!

दुर्गापूजा से ठीक पहले मौसम विभाग ने बंगाल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिससे त्योहार का मजा किरकिरा हो सकता है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | September 3, 2025 1:30 AM

कोलकाता. दुर्गापूजा से ठीक पहले मौसम विभाग ने बंगाल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिससे त्योहार का मजा किरकिरा हो सकता है. मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) के महानिदेशक डॉ मृत्युंजय महापात्र ने कहा है कि दुर्गापूजा के दौरान बारिश की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. उन्होंने यह भी बताया कि सितंबर के पूरे महीने में भारी बारिश होने के आसार हैं. बंगाल की खाड़ी में एक के बाद एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिससे लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. डॉ महापात्र ने कहा कि इस साल पूर्वी और उत्तर भारत में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है. अलीपुर मौसम कार्यालय के अनुसार, उत्तरी ओडिशा तट और उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र सक्रिय है, जो दक्षिण की ओर बढ़ रहा है. मंगलवार को यह अवदाब में बदल गया, जिसके कारण बुधवार को भारी बारिश की संभावना है. बुधवार को दक्षिण बंगाल के सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, गुरुवार को उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम बर्दवान, मुर्शिदाबाद, नदिया और बीरभूम जिलों में भी बारिश होने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है