सीइओ ने सीपी से कार्यालय की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की
राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल ने सीइओ कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोलकाता पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाया है.
संवाददाता, कोलकाता
राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल ने सीइओ कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोलकाता पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाया है. सीइओ कार्यालय के सामने बीएलओ के एक धड़े के प्रदर्शन को लेकर सीइओ मनोज अग्रवाल ने चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कोलकाता पुलिस आयुक्त (सीपी) मनोज वर्मा को संदेश भेज कर सुरक्षा-व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की.
बताया जा रहा है कि सोमवार को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी व डीसी सेंट्रल इंदिरा बनर्जी के बीच बहस हो गयी. सोमवार को, नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी सीइओ कार्यालय में ज्ञापन सौंपने गये थे. लेकिन उसी समय बीएलओ अधिकार रक्षा कमेटी के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे बीएलओ के एक समूह ने शुभेंदु अधिकारी व भाजपा नेताओं को घेर लिया और नारेबाजी करने लगे. इसे लेकर शुभेंदु अधिकारी ने मुख्य चुनाव अधिकारी से शिकायत की.
सीइओ ने इस घटना पर नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा कि इतना कहने के बाद भी उनकी बात क्यों नहीं सुनी जायेगी? वह ऑफिस उनका है. वहां कौन आयेगा, यह उनका फैसला है. सीइओ कार्यालय में आने वाले किसी व्यक्ति को रोका नहीं जाना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
